#H3N2 #Influenzavirus #H3N2FluWave #Health
देशभर में H3N2 इन्फुएंजा के मामलों में जबर्दस्त उछाल देखने को मिल रहा है. H3N2 भी कोविड की तरह फैल रही है, इससे बचाव की जरूरत है. खासकर बुजुर्गों को सावधान रहने की जरूरत है.
इसके लक्षण बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द और नाक से पानी बहते रहना है. यह एक प्रकार का इन्फ्लूएंजा वायरस है.
मित्रों अगर आपको H3N2 वायरस की चपेट से बचना हैं ।
आप सब भी अपना बहुत ख्याल रखें मास्क लगाकर ही बाहर जाएं , डाक्टर के परामर्श से ही दवा लें , ये हल्का खांसी जुकाम बुखार लगेगा आपको शुरु में लेकिन समय के साथ ये बडता जाएगा और आपके श्वसन तंत्र को प्रभावित कर आपको भयंकर खांसी की ओर धकेल सकता है ।
इसलिये जैसे ही वायरल आए डाक्टर के पास जाएं खुद डाक्टर ना बनें |
आपका स्वास्थ्य सलाहकार
अभिषेक कुशवाहा