सोमवार, 5 दिसंबर 2022

Allergic Rhinitis

World Allergy Week 2022 (5-11june)

एलर्जिक राइनाइटिस (Allergic Rhinitis/Bronchitis)

आइए जानते हैं इसके प्रमुख लक्षण- 
1 लगातार छींकें आना और नाक से पानी जैसा तरल पदार्थ का लगातार बहना। 

2 नाक, आंख, तालू में खुजली होना। 
3 नाक बंद होना और सिरदर्द बना रहना।

 
प्रमुख कारण - बदलता हुआ मौसम, तापमान में अचानक परिवर्तन, धूल-मिट्टी, नमी, प्रदूषण, जानवरों के रेशे एवं बाल का शरीर में प्रवेश के साथ ही पेड़ और  परागकणों के शरीर में प्रवेश करने या त्वचा पर लगने से होने वाली प्रतिक्रिया।

कितनी है खतरनाक -  वैसे तो यह बीमारी जानलेवा नहीं होती, लेकिन आपकी सामान्य दिनचर्या को अत्यधिक प्रभावित करने में सक्षम होती है । इसका सही वक्त पर ठीक और सफल उपचार नहीं होने पर दमा/अस्थमा, फंगल इन्फेक्शन/ एलर्जी एवम्  अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है।

क्या रखें सावधानियां -  
1  धूल व धुंए से बचें और तापमान में अचानक परिवर्तन होने पर बचाव करें। 
2  मुंह और नाक पर मास्क का इसतेमाल करें। इसके अलावा बाल वाले जानवरों से दूर ही रहें। 
3 यदि घर में वैक्यूम क्लीनर हो, तो झाडू की जगह उसका इस्तेमाल करें । 
4  पर्दे, चादर, बेडशीट व कालीन में नमी न लगने दें, समय-समय पर इन्हें धूप दिखाते रहें। 
5 अधिक एलर्जी होने पर सुरक्ष‍ित दवाओं का प्रयोग करें या एलर्जी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।
Written by-
Drx. Abhi
अभिषेक कुशवाहा
M.Pharm(pharmacology)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें