सोमवार, 5 दिसंबर 2022

World Patient Safety Day 2022

World Patient Safety Day 2022: 
             यह दिवस रोगियों, परिवारों, देखभाल करने वालों, समुदायों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य देखभाल नेताओं और नीति निर्माताओं को रोगी सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए एक साथ लाता है.
             रोगी सुरक्षा के लिए वैश्विक जागरूकता पैदा करने और लोगों से स्वास्थ्य सेवा को सुरक्षित बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का आग्रह करने के लिए 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) मनाया जाता है. 

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 की थीम-

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 की थीम 'दवा सुरक्षा' है, जिसका नारा 'दवा बिना नुकसान' है.

क्या है विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का उद्देश्य-
           विश्व रोगी सुरक्षा दिवस को माने के पीछे कुछ अहम उद्देश्य हैं. इनमें रोगी सुरक्षा की वैश्विक समझ को बढ़ाना सबसे बड़ा उद्देश्य है. इसके अलावा रोगी के स्वास्थ्य की देखभाल की सुरक्षा में सार्वजनिक सहभागिता बढ़ाने और उसकी हानि को कम करने के लिए वैश्विक कार्यों को बढ़ावा देना भी शामिल है. विश्व रोगी सुरक्षा दिवस को मनाने के पीछे वजह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के महत्व से जुड़े तथ्य के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाना भी है.

Written by-
Drx. Abhi
अभिषेक कुशवाहा
M.Pharm(pharmacology)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें