World Pneumonia Day 2022:
विश्व निमोनिया दिवस हर साल 12 नवंबर को मनाया जाता है.
- इस गंभीर बीमारी के प्रति लोगों के बीच जागरुकता पैदा करने और इसकी गंभीरता उजागर करने के उद्देश्य को लेकर इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई।
-इस साल 'स्टॉप निमोनिया, एवरी ब्रीथ काउंट्स' थीम पर इस दिन को मनाया जाएगा.
निमोनिया -
निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है। यह बैक्टीरिया, वायरस अथवा पेरासाइट्स के कारण भी हो सकता है। इसके अलावा निमोनिया सूक्ष्म जीव, कुछ दवाओं, और अन्य रोगों के संक्रमण से भी हो सकता है।
निमोनिया के लक्षण (Pneumonia Symptoms)
निमोनिया होने पर ये लक्षण हो सकते हैंः-
1. निमोनिया होने पर फ्लू जैसे लक्षण महसूस होते हैं। ये लक्षण धीरे-धीरे या फिर तेजी से विकसित हो सकते हैं।
2. निमोनिया का मुख्य लक्षण खाँसी है।
3. रोगी कमजोर और थका हुआ महसूस करता है।
4. बलगम वाली खाँसी से ग्रस्त होना।
5. रोगी को बुखार के साथ पसीना और कंपकंपी भी हो सकती है।
6. रोगी को सांस लेने में कठिनाई होती है, या फिर वो तेजी से सांस लेने लगता है।
7. सीने में दर्द होना।
8. बेचैनी महसूस होना।
9. भूख कम लगना।
छोटे बच्चों में निमोनिया के लक्षण (Pneumonia Symptoms in Children)
1. छोटे बच्चों को बुखार के साथ पसीना व कंपकंपी होने लगती है।
2. जब बच्चों को बहुत ज्यादा खाँसी हो रही हो।
3. अस्वस्थ दिख रहा हो।
4. भूख ना लग रही हो।
अगर आपके नजदीक में ऐसी कोई परेशानी हो तो आप तुरंत ही अपने नजदीकी चेस्ट पल्मोनरी विशेषज्ञ की सलाह ले।
धन्यवाद
Written by-
Drx. Abhi
अभिषेक कुशवाहा
M.Pharm(pharmacology)
Very good 👍
जवाब देंहटाएं