सोमवार, 5 दिसंबर 2022

Pneumothorax

Happy Case story-न्यूमोथोरैक्स (Pneumothorax)

Case story by a Doctor- एक 64 साल के स्मोकर हमारे पास दाहिने सीने में तेज दर्द, श्वास में परेशानी के साथ आए। एक्स-रे  करवाने पर पता चला कि दाहिने फेफड़े में हवा भर गई।
मरीज को तुरंत भर्ती करवाने के बाद चेस्ट ट्यूब इंसर्ट किया जिससे मरीज को तुरंत आराम आया । मरीज मात्र चार दिन में ही ठीक हो गया एवम् चेस्ट ट्यूब निकाल कर छुट्टी कर दी गई।

न्यूमोथोरैक्स (Pneumothorax)-
संकुचित फेफड़ों को न्यूमोथोरैक्स कहते हैं और यह स्थिति तब आती है जब फेफड़ों और छाती की दीवार के बीच में हवा पास होती है। इससे फेफड़ों पर हवा बाहर की तरफ से दबाव बनाती है, जिससे यह सिकुड़ जाते हैं। 

न्यूमोथोरैक्स होने पर निम्नलिखित संकेत और लक्षण दिखाई दे सकते हैं :-

1. सीने में अचानक, तेज, चुभने वाला दर्द होना

2.तेजी से सांस लेना या सांस की तकलीफ ( dyspnea)

3. शरीर का नीला पड़ना, जिसे सायनोसिस के रूप में जाना जाता है (यह शरीर में ऑक्सीजन की कमी को दर्शाता है)

4. हृदय गति का सामान्य से ज्यादा तेज होना

5. कम रक्त दबाव

6. चिंता का भाव बने रहना 

7. थकान महसूस होना

8. एक तरफ फेफड़े का विस्तार

यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई भी परेशानी हो तो तुरंत अपने नजदीकी चेस्ट /रेस्पिरेटरी विशेषज्ञ को दिखाएं

न्यूमोथोरैक्स का निदान कैसे किया जा सकता है-
1.एक्स-रे

2. सीटी स्कैन 

3. थोरैसिक अल्ट्रासाउंड (Thoracic ultrasound)

न्यूमोथोरैक्स का उपचार कैसे किया जा सकता है-
1. सुई की आकांक्षा (needle aspiration), 
2. चेस्ट ट्यूब इंसर्शन (chest tube insertion)

Written by-
Drx. Abhi
अभिषेक कुशवाहा
M.Pharm(pharmacology)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें